-
करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने 90 दशक में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी थीं, लेकिन क्या आपको पता है कि बहुत सी हिट फिल्मों को करिश्मा ने करने इंकार भी कर दिया था? करिश्मा के इंकार करने के बाद वो रोल जिन एक्ट्रेसेस को ऑफर हुआ वह न केवल फिल्मों में हिट हुईं, बल्कि उन्हें इन फिल्मों का फायदा भी बहुत हुआ था। खास बात ये है कि करिश्मा ने एक ऐसी फिल्म शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ भी ठुकराई थी जिसे करीना कपूर (kareena Kapoor) ने किया था और इसके बाद करीना की एक अलग ही छवि दर्शकों को देखने को मिल थी। तो चलिए आपको बताएं कि किस-किस फिल्मों को करिश्मा ने ठुकराया था और किस एक्ट्रेस के हिस्से में वह रोल गया।
-
-
करीना कपूर के इस जवाब से जहां गॉसिप करने वालों को तमाचा लगा था वहीं, करीना और करिश्मा के बीच की बॉडिंग का पता भी चला था। (All Photos: Social Media)
-
-
फिल्म कुछ कुछ होता है में टीना मल्होत्रा का रोल सबसे पहले ट्विंकल को ऑफर हुआ था। उन्होंने मना किया था करिश्मा को ये रोल ऑफर हुआ इसके बाद उर्मिला मातोंडकर, तब्बू और रवीना टंडन ने भी रोल को ठुकरा दिया था। बाद में इस रोल के लिए रानी मुख़र्जी को ब्रेक मिला था।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/when-saif-ali-khan-wife-kareena-kapoor-blushed-in-a-romantic-scene-with-abhishek-bachchan/1664008/"> अभिषेक बच्चन के साथ रोमांटिक सीन में करीना कपूर को आई थी शर्म, दरगाह से भाग गई थीं</a> )
-
-
बता दें कि शाहरुख खान और करीना कपूर की फिल्म अशोका के लिए पहली पंसद करिश्मा थीं, लेकिन करिश्मा ने इसे करने से मना कर दिया तब इस रोल में उनकी बहन करिश्मा को लेने का निर्णय हुआ। करिश्मा ने ये फिल्म की और उनका इस फिल्म में बेहद अलग अंदाज देखने को मिला था। (All Photos: Social Media)
